अररिया. नगर थाना क्षेत्र के डम्हैली गांव वार्ड संख्या 03 में तीन शिशु की मां की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. यह घटना बीते गुरुवार की रात की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सास व बहु में गुरुवार को दिन में किसी बात पर बहस छिड़ गयी. मामला काफी बढ़ गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से बताया कि सास के साथ घर के अन्य सदस्यों ने मिलकर स्थानीय गांव निवासी बहू रेहाना परवीन की गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना के बाद शुक्रवार को यह समाचार जंगल की आग की तरह चारों तरफ फैल गयी, जिसमें मामले को रफा-दफा करने के लिए मृतक स्त्री के मायके के लोगों को बहला फुसलाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पंचायती की. पंचायती में मृतक स्त्री के मायके पक्ष के साथ कुछ लेन देन करके मामले को रफा दफा कर दिये जाने की बात सामने आ रही है. इधर मृतका के पति ने बताया कि वह घर में नहीं था. क्या घटना व कब घटी, इसे इसकी जानकारी नहीं है. बकरीद पर वह अपने घर लौटा था. मुहर्रम के बाद वापस अपने काम पर लौट जायेगा. मृतका स्त्री को तीन शिशु हैं. इधर बैरगाछी थाना अध्यक्ष जुली कुमारी ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना नहीं है, अगर आवेदन मिलता है तो अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. 37
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सास-बहू के विवाद के बाद बहू की गला दबाकर हत्या appeared first on Naya Vichar.