मेदिनीनगर. जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने के बाद सदर मेदिनीनगर प्रखंड के सिंगरा खुर्द के जनवितरण प्रणाली दुकानदान नवीन शुक्ला का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. पिछले दिनों आपूर्ति विभाग की बैठक में डीसी ने इस मामले में पूछताछ की थी. जांच के दौरान नसरुद्दीन मियां, कौशल कुमार शुक्ला, दीपक कुमार शुक्ला, राजीव कुमार शुक्ला, आशा देवी, सत्येंद्र राम, सुरत कुंवर एवं यशोदा देवी ने लिखित रूप से बयान दिया है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता नवीन शुक्ला के द्वारा 02-03 महीना का पर्ची निकाल कर देते थे. बार-बार दौड़ाते थे. एक महीना का खाद्यान्न बहुत मुश्किल से उनके द्वारा दिया जाता था. राशन कार्ड से नाम कटवाने की धमकी दी जाती थी. डीलर के व्यवहार से क्षुब्ध होकर अन्य विक्रेता से खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं. जांच पदाधिकारी द्वारा जांच में अनियमितता पाये जानेे के बाद विभाग को सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर अनुज्ञापन पदाधिकारी-सह-डीएसओ पलामू ने राशन दुकानदार नवीन शुक्ला के दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सिंगरा खुर्द के राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित appeared first on Naya Vichar.