प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के सिदकी गांव निवासी 35 वर्षीय संतन हिंदुस्तानी (पिता बौध हिंदुस्तानी) की मौत धनबाद में सड़क दुर्घटना में हो गयी. शव गुरुवार देर शाम गांव पहुंचा. जानकारी के अनुसार 26 मार्च को संतन हिंदुस्तानी अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी करने के लिए वाहन (बीआर 02 पीबी 6304) में सवार होकर धनबाद जा रहा था. इस दौरान धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में जीटी रोड़ पर जाम था. अचानक एक पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 11 जे-6044) ने पीछे से उनकी गाड़ी को धक्का मार दिया. हादसे में गाड़ी में बैठे प्रतापपुर थाना के सिदकी निवासी संतन हिंदुस्तानी, मथुरा हिंदुस्तानी व द्वारिक हिंदुस्तानी बुरी तरह से घायल हो गये. सभी को धनबाद अस्पताल ले जाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने संतन हिंदुस्तानी को मृत घोषित कर दिया. वहीं मथुरा हिंदुस्तानी व द्वारिक हिंदुस्तानी को इलाज के लिए बीएचयू बनारस ले जाया गया. मालूम हो कि उक्त वाहन से आठ मजदूर काम करने प्रतापपुर से धनबाद जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सिदकी के मजदूर की सड़क हादसे में मौत appeared first on Naya Vichar.