नौबतपुर. थाने के शेखपुरा गांव की रहने वाली नीतू कुमारी के घर शनिवार रात चोरी हो गयी. नीतू अपने पति जितेंद्र के साथ बाहर रहती है. जितेंद्र कुमार पाठक सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. घटना की जानकारी उनके रिश्तेदार ने रविवार शाम को दी. सूचना मिलते ही नीतू गांव के लिए रवाना हुई. रविवार रात घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दरवाजे का ताला टूटा है और पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी का लॉकर भी टूटा था और सारे गहने गायब थे. थाने में दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि 50 ग्राम सोने का हार, 18 ग्राम की सोने की चेन, 8 ग्राम की 2 सोने की अंगूठी, 6 ग्राम का दो सोने का लॉकेट, 4 सोने की बाली, तीन बड़ा और 2 छोटा पायल, 25 चांदी के सिक्के, 5 चांदी का पान, चांदी की मछली, एक कमरधनी, चांदी की राखी सहित कुछ और जेवर गायब है. इसके अलावा घर में रखे जरूरी का कागजात भी बिखरे पड़े थे और कुछ कागज गायब हैं. नीतू ने पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने की आशंका व्यक्त की है. उनका कहना है कि दंपति ने विष्णु कांत पाठक से जमीन खरीदी थी, जिसको लेकर वह पहले भी कई बार धमकी दे चुका है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सिमुलतला आवासीय विद्यालय के शिक्षक के बंद घर से लाखों की चोरी appeared first on Naya Vichar.