जमुई. जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में उत्पाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को शराब की बड़ी खेप बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने 19 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है, जबकि दो वाहनों को भी जब्त किया गया है. मौके से पुलिस ने चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सिमुलतला थाना क्षेत्र के रास्ते शराब की खेप ले जायी जा रही है. इसके बाद सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रो-लहाबान मुख्य मार्ग पर बर्रो गांव के समीप चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान एक क्रेटा वाहन व एक हुंडई वर्ना वाहन से विदेशी शराब की यह खेप बरामद की गयी है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान गाड़ी संख्या जेएएच 10 बीएच 8413 नंबर की क्रेटा गाड़ी से 13 कार्टन विदेशी शराब कुल 127 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त वाहन से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान झारखंड के देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के पछियारी कोठिया निवासी संजय यादव, पिता चंदन यादव तथा पुरवारी कोठिया निवासी प्रकाश यादव, पिता चेतन यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा गाड़ी संख्या बीआर 01 एफके 7016 नंबर की हुंडई वर्ना कार से 6 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त वाहन से 54 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. हुंडई से भी दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड 43 हसनगंज सोफिया निवासी सिंटू कुमार उर्फ राज गौरव पिता कमल किशोर प्रसाद तथा मुंगेर जिला के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी अंकित कुमार पिता विनोद मंडल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों से कुल 177 लीटर शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिक दर्ज की गयी है तथा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सिमुलतला में दो वाहनों से 19 कार्टन विदेशी शराब बरामद appeared first on Naya Vichar.