Jharkhand Crime: कर्रा (खूंटी), सागीर अहमद-खूंटी जिले के कर्रा थाना के लोधमा ओपी क्षेत्र के मुरहू जंगल के समीप प्लास्टिक की झोपड़ी में करीब 20 साल की युवती के सिर में गोली मारकर और गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. दिल दहला देनेवाली इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों को आशंका कि हत्या के पहले दुष्कर्म किया गया है. पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने शव को जलाने का प्रयास भी किया. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह कर्रा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
The post सिर में मारी गोली, रेता गला, झारखंड में 20 की बिटिया से ऐसी दरिंदगी कि कांप जाएगी रूह appeared first on Naya Vichar.