Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को प्रगति यात्रा के तहत शेखपुरा गए. जहां उन्होंने 150 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इसमें सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन तो 50 करोड़ की योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया. बता दें कि इन विकास योजनाओं में सड़क, नली, गली, सोलर लाइट, आहर, पईन के साथ स्पोर्ट्स मैदान और पंचायत प्रशासन भवनों का निर्माण शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गगौर गांव में योजनाओं की शुरुआत किया. उन्होंने 14 पंचायतों में बन चुके स्पोर्ट्स मैदानों का भी उद्घाटन किया.
जिन पंचायतों में स्पोर्ट्स मैदान की शुरुआत हुई है उनमें गगौर, माफो, सर्वा, सामस बुजुर्ग, छठियारा, लोहान, चोरदरगाह एवं विमान शामिल हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग की चार सड़कों का उद्घाटन भी किया. योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के लिए गगौर के हेल्थ एवं बेलनेस सेंटर के पास स्थित मैदान में शिलापट्ट भी लगाये गए.
Also Read: मोकामा शूटआउट केस: अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे बाहुबली
The post सीएम नीतीश ने शेखपुरा को दी बड़ी सौगात, 150 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास appeared first on Naya Vichar.