संवाददाता, कोलकाता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चैत्र संक्रांति पर कालीघाट स्काई वॉक का उद्घाटन किया, पर कुछ हॉकरों को डर था कि इस स्काई वॉक के निर्माण से उनकी आजीविका खत्म हो सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से हॉकरों के इस संकट का समाधान हो गया है.
सीएम के निर्देश पर हॉकरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. हाजरा पार्क में हॉकर कॉर्नर स्थापित किया गया. मुख्यमंत्री ने सोमवार को कालीघाट स्काई वॉक के साथ हॉकर्स कॉर्नर का भी उद्घाटन किया.
उद्घाटन समारोह में ममता ने कहा कि दक्षिणेश्वर में स्काई वॉक निर्माण के दौरान उन्होंने कालीघाट में स्काई वॉक बनाने का विचार किया था. यद्यपि दक्षिणेश्वर में काफी जगह है, लेकिन कालीघाट में जगह की कमी है. यहां लोगों की जनसंख्या अधिक है. परिणामस्वरूप, स्काई वॉक बनाने के लिए जगह ढूंढ़ना एक कठिन कार्य था और जब मुख्यमंत्री कालीघाट के विकास के लिए इस स्काई वॉक की योजना बना रहे हैं, तो हॉकरों का एक वर्ग चिंतित है कि उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अब यहां के हॉकरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.
कालीघाट स्काई वॉक के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालीघाट मंदिर भी गयीं और वहां पूजा-अर्चना कीं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सीएम ममता बनर्जी ने कालीघाट के हॉकरों को सौंपा ””हॉकर्स कॉर्नर”” appeared first on Naya Vichar.