Lucknow News: यूपी प्रशासन की तरफ से एक बार फिर साल 2025 में 4 से 6 जुलाई तक लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जुलाई को सुबह 10 बजे करेंगे.
आमों के 800 किस्मों का प्रदर्शन
आम महोत्सव में करीब 800 किस्मों के आमों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे महोत्सव में आए मेहमान प्रदेश की बागवानी विविधता से रूबरू हो सकेंगे. महोत्सव में दोपहर 12 बजे क्रेता-विक्रेता सम्मेलन और तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आम की सुरक्षित तुड़ाई, पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट, विपणन और निर्यात जैसे विषयों पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे.
लंदन, दुबई के लिए रवाना होंगे आम
उद्यान, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि यह महोत्सव प्रदेश के आम उत्पादकों को वैश्विक बाजारों से जोड़ने और आम के विविध स्वरूपों को आम जनता तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. उद्घाटन समारोह के दौरान सीएम योगी प्रदेश के आमों को लंदन, दुबई सहित अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना करेंगे. साथ ही स्मारिका का विमोचन कर प्रगतिशील आम उत्पादकों को सम्मानित भी करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि जेवर एयरपोर्ट के जरिए उपज को कम लागत में विदेश तक पहुंचाने में आसानी होगी.
महोत्सव में शामिल होंगे कुमार विश्वास
कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि महोत्सव के उद्घाटन सत्र में कई हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें कवि कुमार विश्वास के साथ अभिनेता पवन कुमार भी होंगे. साथ ही कहा कि यह महोत्सव न सिर्फ स्वाद का संगम होगा बल्कि राज्य के कृषि समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी बनेगा.
The post सीएम योगी आज करेंगे ‘आम महोत्सव’ का उद्घाटन, लंदन-दुबई भेजी जाएगी प्रदेश की मिठास appeared first on Naya Vichar.