Pope Francis Death: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन की समाचार सुनकर बहुत दु:ख हुआ. उनका जीवन करुणा, आशा और विनम्रता का प्रमाण था. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
Deeply saddened to hear of the death of His Holiness Pope Francis. His life was a testament to compassion, hope and humility.
May his soul rest in eternal peace. pic.twitter.com/qP3MHEkDWx— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 21, 2025
रोमन कैथोलिक कलीसिया के धर्म गुरु पोप फ्रासिंस के निधन पर विधायक सुदीप गुड़िया ने शोक व्यक्त किया है. विधायक ने कहा कि पोप फ्रांसिस का निधन विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें. पोप फ्रासिंस सभी धर्मों का सम्मान करते थे. इसके साथ ही पूरे विश्व में शांति और सौहार्द स्थापित करने के पक्षधर थे. उनके निधन पर हम सभी मर्माहत हैं. उनकी कमी हमेशा हम सबों को महसूस होगी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
ये भी पढे़ं: बाबा बैद्यनाथ के दरबार में मां-पिता ने लगायी हाजिरी, क्रिकेटर बेटे ईशान किशन पर बरसा आशीर्वाद
88 साल की उम्र में हुआ निधन
पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह प्रथम लातिन अमेरिकी पोप थे, जिन्होंने अपने करिश्माई व्यक्तित्व, विनम्रता और गरीबों का भला सोचने वाले दिव्य प्रति चिंता के साथ पूरी दुनिया में लोगों पर अमिट छाप छोड़ी. पोप फ्रांसिस ने अपने निधन से एक दिन पहले ही ईस्टर के मौके पर वेटिकन में श्रद्धालुओं से मुलाकात की थी. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पहली बार पोप फ्रांसिस लोगों से मिले थे और ईस्टर की शुभकामनाएं भी दी थीं.
ये भी पढे़ं: Video: झारखंड के बोकारो से 1 स्त्री नक्सली अरेस्ट, मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर
ये भी पढे़ं: Video: कौन था अरविंद यादव, जो पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में हो गया ढेर? 14 साल में यहां मारे जा चुके हैं 12
ये भी पढे़ं: नहीं रहे बीएयू के पशु चिकित्सा संकाय के डीन डॉ सुशील प्रसाद, हार्ट अटैक से 65 साल की उम्र में निधन
The post सीएम हेमंत सोरेन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक, उनके जीवन को बताया करुणा और विनम्रता का प्रमाण appeared first on Naya Vichar.