Jharkhand Politics: रांची-प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू झारखंड में हैं. आज रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, जनहित से जुड़े मुद्दों एवं वर्तमान नेतृत्वक परिदृश्य के मद्देनर प्रासंगिक विषयों पर विचार विमर्श किया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव मौजूद थे. पिछले दिनों संगठन सृजन-2025 अभियान के तहत मंथन के चौथे दिन उन्होंने विभिन्न नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी.
The post सीएम हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस प्रभारी के राजू, झारखंड पॉलिटिक्स और विकास योजनाओं पर हुआ विमर्श appeared first on Naya Vichar.