मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अब सीनेट बैठक की तैयारियों में जुट गया है. जिसे लेकर अब विश्वविद्यालय में सीनेट के पूर्व विश्वविद्यालय के स्टेच्यूटरी कमेटी की बैठक का दौर भी आरंभ हो गया है. वहीं विश्वविद्यालय सिंडिकेट बैठक की तैयारी भी कर रहा है. जिसकी बैठक बुधवार को विश्वविद्यालय में हो सकती है. वहीं इसे लेकर देर शाम तक विश्वविद्यालय में अधिकारी व कर्मी डटे रहे.
बता दें कि विश्वविद्यालय में साल 2024 में सीनेट बैठक का आयोजन नहीं हो पाया था. वहीं अब साल 2025 में सीनेट की तैयारी आरंभ हो गयी है. जिसके लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय में एकेडमिक काउंसिल तथा फाइनेंस कमेटी की बैठक कुलपति ने सिंडिकेट सभागार में की. हालांकि एफिलियेशन कमेटी, न्यू टीचिंग कमेटी सहित लगभग चार अन्य कमेटियों की बैठक विश्वविद्यालय में होनी है. इस बीच विश्वविद्यालय में बुधवार को सिंडिकेट बैठक के आयोजन को लेकर भी तैयारी की जा रही है.
सीनेट बैठक होगी विश्वविद्यालय के लिए मुश्किल
एमयू ने भले ही सीनेट बैठक के पूर्व अपने सभी स्टेच्यूटरी कमेटी की बैठक आरंभ कर दी है, लेकिन विश्वविद्यालय के लिए अपना छठा सीनेट बैठक कराना मुश्किल भरा होगा, क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा बीते दिनों सीनेट बैठक की प्रत्याशा में कई निर्णय लिए गये हैं. जिसका अनुमोदन विश्वविद्यालय को सीनेट में हासिल करना होगा. इसके अतिरिक्त सीनेट बैठक के पूर्व विश्वविद्यालय के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने सीनेट सदस्यों को समय से पहले बजट की कॉपी उपलब्ध कराना होगा, क्योंकि एमयू में अबतक जितने भी सीनेट बैठक का आयोजन किया गया है. उसमें सबसे अधिक गरमाहट भरा मुद्दा सीनेट सदस्यों को समय पर बजट की कॉपी उपलब्ध नहीं कराना रहा है. जिसके कारण साल 2023 में एमयू को अपना बजट अनुमोदित कराना काफी मुश्किल भरा हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सीनेट बैठक की तैयारियों में जुटा मुंगेर विश्वविद्यालय appeared first on Naya Vichar.