नया विचार सरायरंजन– सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज यानी शनिवार से शुरू हो गई है कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगे जबकि 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को खत्म होगी परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हुआ ।जिसमें समस्तीपुर में परीक्षा के दौरान एक नया मामला सामने आया जहां सीबीएसई बोर्ड के द्वारा प्रवेश पत्र निर्गत करने के बाद भी चार परीक्षा दे रहे छात्रों को परीक्षा केंद्र होली मिशन से बाहर कर दिया ।उसके बाद गुस्साए परिजनों ने परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष से बातचीत किया तो वह उसके मूल विद्यालय जाने को कह बच्चों को बाहर कर दिया ।पूरा मामला तब सामने आया जब परीक्षा से बंचित रह गए बच्चों के परिजन बच्चों के मूल विधालय डीएवी पर हल्ला करने लगे । बच्चों के परिजनों का बताना है कि मेरा बच्चा आज सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा थी जो डीएवी हरपुर एलौथ में पढ़ती थी ।उसका परीक्षा केंद्र मोहनपुर स्थित होली मिशन स्कूल में था लेकिन परीक्षा हॉल में प्रवेश करने और प्रश्न पत्र देने के बाद डीएवी हरपुर एलौथ के दो शिक्षकों ने बच्चों को केंद्र से बाहर कर दिया जिसमें कुल चार शिशु शामिल है । सीबीएसई ने इन बच्चों को प्रवेश पत्र दिया है और प्रवेश कंट्रोलर का साइन है स्कूल के प्रिंसिपल का साइन है उसके बाद भी परीक्षा से वंचित कर दिया गया जब इसकी शिकायत मूल स्कूल के प्रिंसिपल से किया गया तो उन्होंने कहा कि लेस एटेंडेंस की वजह से आपके बच्चों को बाहर किया गया है ।अगर शिशु का लेस सटेंडेंस था तो एडमिट कार्ड कैसे निर्गत हो गया । वहीं छात्र अभिषेक कुमार का बताना है कि हम लोगों को एडमिट कार्ड 9 तारीख को मिला था जिसका केंद्र होली मिशन था हम लोग सेंटर पर गए तो रोल नंबर दिया गया था क्वेश्चन देना शुरू हो गया था तभी दो डीएवी के शिक्षक केंद्र पर पहुंच कर हम लोगों को बाहर कर दिया । इस पूरे मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता का बताना है की छात्रो के परिजन यहां आए थे उसके बाद डीएवी हरपुर एलौथ के प्रिंसिपल से बातचीत की लेकिन कम एटेंडेंस की बात कही है हालांकि पूरा मामला सीबीएसई बोर्ड से जुड़ा है ।इस पर कुछ बता नही सकते ।वही इस मामले में डीएवी के प्रिंसिपल नीरज कुमार सिंह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए ।वही परीक्षा नियंत्रक (डीएवी )आर झा का बताना है कि इन चार बच्चों का 75 प्रतिशत एटेंडेंस नही पूरा था ।और उन चार छात्र को प्रोविजनल एडमिट कार्ड निर्गत किया गया था ।
इन छात्रों की छुटी परीक्षा 1.अनन्या राज रोल नंबर 22245924 2.अभिषेक राज 222 45 927 3.अंशुमान 222 46400 4.प्रकाश कुमार 22245994
सवाल 1- अगर चार बच्चों का एटेंडेंस पूरा नही हुआ तो कैसे बोर्ड ने प्रवेश पत्र निर्गत कर दिया ?
सवाल 2-केंद्र में प्रवेश मिलने के बाद दूसरे विद्यालय के शिक्षक को केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति किसने दी ?
सवाल 3- इन बच्चों के भविष्य के साथ कौन स्पोर्ट्स रहा है स्कूल प्रबंधक या सीबीएसई बोर्ड ?