नया विचार समस्तीपुर: समस्तीपुर मंडल के सुपौल यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. दिनांक 29.03.25 को लहेरियासराय से खुलने वाली गाड़ी सं. 63379 लहेरियासराय-सहरसा मेमू पैसेंजर का आंशिक समापन सरायगढ़ में किया जाएगा ।
2. दिनांक 29.03.25 को सरायगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 63382 सहरसा- लहेरियासराय मेमू पैसेंजर का आंशिक प्रारंभ सरायगढ़ से किया जाएगा ।
3. दिनांक 29.03.25 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 63382 सहरसा-लहेरियासराय मेमू पैसेंजर सहरसा से 100 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।
4. दिनांक 29.03.25 को फारबिसगंज से खुलने वाली गाड़ी सं. 75201 फरबिसगंज-सहरसा डेमू पैसेंजर को सरायगढ़ और सुपौल के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।