संवाददाता, पटना राज्यभर में सड़कों पर पैदल चलने वाले14 प्रतिशत लोग किसी ना किसी तरह गाड़ी की चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं. वहीं, इन 14 प्रतिशत में लगभग तीन प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जिनकी मौत ऑन स्पाट या इलाज के दौरान हो रही है. परिवहन विभाग की समीक्षा में पाया गया है कि ये दुर्घटनाएं फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण से हो रही हैं. विभाग के मुताबिक बाइक, ऑटो, टोटो और कार से अधिक लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में फुटपाथों पर अतिक्रण है. इस कारण लोगों को पैदल चलने में दिक्कत होती है. जेब्ररा क्राॅसिंग सहित साइनेज नहीं रहने से लोगों को कब कहां से मुड़ कर आगे बढ़ना है, इसकी जानकारी नहीं रहती है. ऐसे में पैदल चलने वाले लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष पैदल चलने वाले 3591 लोग दुर्घटना के शिकार हुए. उनमें से 2990 लोगों की मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सूबे में पैदल चलने वाले 14% लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार appeared first on Naya Vichar.