Surajbhan Singh: बिहार की नेतृत्व में इन दिनों मोकामा से जुड़े बाहुबली नेता सूरजभान सिंह और उनके परिवार के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. यह कार्यक्रम फिलहाल कुछ दिनों के लिए टल गया है. पहले यह कार्यक्रम शनिवार को तय था, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही व्यस्तताओं के कारण तेजस्वी यादव ने इसे स्थगित कर दिया है.
दिल्ली में हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव इन दिनों अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के साथ दिल्ली में हैं. यहां उन्हें लैंड फॉर जॉब मामले में 13 अक्टूबर को पेश होना है. माना जा रहा है कि तेजस्वी के सोमवार शाम पटना लौटने के बाद या मंगलवार को सूरजभान सिंह परिवार के साथ आरजेडी में शामिल होंगे.
नेतृत्व में नया मोड़ — सूरजभान परिवार की RJD में एंट्री फिलहाल रुकी, तेजस्वी कर रहे बड़े बदलाव की तैयारी।#BiharElections2025 #RJD #TejashwiYadav #SurajbhanSingh #AnantSingh pic.twitter.com/VNGqDfUvLx
— Naya Vichar (@prabhatkhabar) October 12, 2025
अनंत सिंह को चुनौती देंगी वीणा देवी
सूरजभान सिंह के साथ उनकी पत्नी वीणा देवी, भाई चंदन सिंह और कई अन्य समर्थक भी राजद में शामिल होंगे. चर्चा है कि वीणा देवी को मोकामा विधानसभा सीट से अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. वीणा देवी पहले मुंगेर से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की सांसद रह चुकी हैं. सूरजभान सिंह वर्तमान में पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव ने पशुपति पारस को अपनी पार्टी के राजद में विलय का प्रस्ताव दिया है. इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है. पारस अपने बेटे के लिए अलौली विधानसभा सीट और कुछ अन्य सीटों पर गठबंधन के तहत टिकट की मांग कर रहे हैं. अगर पारस की मांग मानी जाती है तो राजद के मौजूदा विधायक रामवृक्ष सदा का टिकट कट सकता है.
बिहार चुनाव की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
तेजस्वी की रणनीति
आरजेडी के लिए यह नया गठजोड़ भूमिहार समुदाय में पैठ बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. तेजस्वी यादव अब अपनी पार्टी को केवल मुस्लिम-यादव वोट बैंक तक सीमित नहीं रखना चाहते. 2020 के चुनाव में उन्होंने राजद के 144 उम्मीदवारों में सिर्फ एक भूमिहार अनंत सिंह को टिकट दिया था. अब स्थिति बदल रही है. सूरजभान जैसे भूमिहार नेता के आने से राजद को मगध और शाहाबाद क्षेत्र में नई मजबूती मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: ‘मुझे टिकट नहीं मिल रहा, फिर भी संकल्प वही है’, टिकट कटने की सूचना पर भावुक हुए पूर्व BJP MP
The post सूरजभान सिंह परिवार की RJD में एंट्री कुछ दिन के लिए टली, तेजस्वी बना रहे नया समीकरण, अनंत सिंह के खिलाफ लड़ेंगी वीणा देवी appeared first on Naya Vichar.