IPL 2025 LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 100 नंबर की स्पेशल जर्सी गिफ्ट की है. सूर्यकुमार ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए शतक पूरा करके अपनी पहले से ही शानदार उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है. सूर्या मुंबई इंडियंस के लिए अपना 100वां मैच स्पोर्ट्स रहे हैं. स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2025 सीजन में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई के मैच के दौरान यह खास उपलब्धि हासिल की. नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में, सूर्यकुमार ने अपने शुरुआती मैच में टीम की अगुआई की थी. सूर्या पांच बार की चैंपियन के लिए 100 मैच स्पोर्ट्सने वाले सिर्फ आठवें खिलाड़ी बने हैं. Suryakumar Yadav made a unique century MI gifted jersey number 100
मुंबई के लिए 100 मैच स्पोर्ट्सने वाले आठवें खिलाड़ी बने सूर्या
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अंबाती रायुडू सहित एमआई के दिग्गजों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए 100 मैच स्पोर्ट्से हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए फ्रैंचाइजी ने मैच से पहले सूर्यकुमार को एक विशेष जर्सी भेंट की. उस जर्सी पर 100 नंबर और सूर्या का नाम लिखा था. 2019 और 2020 में MI के साथ दो बार IPL चैंपियन रहे सूर्यकुमार टीम के सबसे लगातार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं.
𝕋𝕙𝕖 𝕄𝕀 𝕃𝔼𝔾𝔸ℂ𝕐 💙
𝗣𝗹𝗮𝘆𝗲𝗿𝘀 𝘁𝗼 𝗽𝗹𝗮𝘆 𝟭𝟬𝟬 𝗜𝗣𝗟 𝗺𝗮𝘁𝗰𝗵𝗲𝘀 𝗳𝗼𝗿 𝗠𝗜:
1. Rohit Sharma
2. Kieron Pollard
3. Harbhajan Singh
4. Jasprit Bumrah
5. Lasith Malinga
6. Ambati Rayudu
7. Hardik Pandya
8. Suryakumar Yadav#MumbaiIndians… pic.twitter.com/E9psu4Ri7q— Mumbai Indians (@mipaltan) April 4, 2025
सूर्या आईपीएल इतिहास में फ्रैंचाइज़ी के लिए 3000 से अधिक रन बनाने वाले केवल तीन खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका 35.53 का औसत और 148.91 का धमाकेदार स्ट्राइक रेट MI के शीर्ष 10 ऑल-टाइम रन स्कोरर में दूसरे स्थान पर है. सूर्यकुमार के दो आईपीएल शतक MI के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं, जो रोहित शर्मा की बराबरी करते हैं. इसके अलावा, वह रोहित के अलावा फ़्रैंचाइजी के लिए 25 पचास से ज्यादा स्कोर दर्ज करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
सूर्या ने अब तक जड़े हैं 116 छक्के
2018 में मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद से, वह उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं और ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक सभी पदों पर बल्ले से सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं. मुंबई इंडियंस के लिए उनके 116 छक्कों की संख्या सिर्फ कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा से पीछे है, जो उनके बड़े शॉट लगाने के हुनर को साबित करता है. सूर्यकुमार सचिन तेंदुलकर के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए कई आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र हिंदुस्तानीय हैं. उन्होंने यह कारनामा 2023 में (605 रन) और 2018 में (512 रन) किया था.
ये भी पढ़ें…
‘खुद को लॉर्ड बोल रहा है’, रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर की हंसी-ठिठोली इंटरनेट पर वायरल
CSK इस बवाल खिलाड़ी को करेगा टीम में शामिल, लगातार हार के बाद होगा रणनीति में बदलाव
The post सूर्यकुमार यादव ने जड़ा अनोखा ‘शतक’, मुंबई इंडियंस ने गिफ्ट की 100 नंबर की स्पेशल जर्सी appeared first on Naya Vichar.