नया विचार न्यूज़ समस्तीपुरः आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के क्रम में सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में बंदोबस्त पदाधिकारी समस्तीपुर श्री विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पटोरी श्री विकास पांडेय तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता पटोरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसमें सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका, जिम्मेदारियाँ तथा निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
अधिकारियों ने उपस्थित पदाधिकारियों को बूथ प्रबंधन, रूट चार्ट, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुपालन की महत्ता पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी सेक्टर पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल हुए और निर्वाचन की तैयारियों को सफल बनाने हेतु आवश्यक बिंदुओं को आत्मसात किया।