नया विचार समस्तीपुर – चंपारण युवा सत्याग्रह के बैनर तले चल रहे इस मार्च का नेतृत्व अभिराज कौशल कर रहे हैं। युवाओं की मुख्य मांग 2019-21 के बीच सेना में निकली डेढ़ लाख वैकेंसी की बहाली है।मार्च में शामिल वीर अवधेश यादव के पास मेडिकल सर्टिफिकेट है। उन्होंने बताया कि वायु सेना की सभी भर्ती प्रक्रियाएं पास कर ली थीं। 10 जुलाई 2021 को जॉइनिंग होनी थी, लेकिन बहाली रद्द कर दी गई।युवाओं ने स्पष्ट किया कि उनका मार्च स्वतंत्र है। कांग्रेस की पलायन रोको यात्रा उनके मार्च में शामिल हुई है, न कि वे कांग्रेस की यात्रा में शामिल हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें देशद्रोही न माना जाए।आठ दिनों से लगातार चल रहे इन युवाओं के पैरों में छाले पड़ गए हैं। वे थाली पीटकर प्रशासन का ध्यान अपनी मांगों की ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं।