लखीसराय. केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, हिंदुस्तान प्रशासन के प्रादेशिक कार्यालय पटना द्वारा शहर के केआरके उच्च विद्यालय मैदान में विकसित हिंदुस्तान का अमृत काल सेवा कार्यक्रम के तहत चौथे दिन सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चित्र प्रदर्शनी के चौथे दिन अनेक जागरूकता सह संचार कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें विकसित हिंदुस्तान विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने भाग लेकर अपनी सोच व कलात्मकता का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में आशी कुमारी को प्रथम, रिसिद्धि को द्वितीय, प्रतिभा को तृतीय तथा वैष्णवी व माही श्री को सांत्वना पुरस्कार मिला. विजेताओं को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी अर्चना एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. शनिवार के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार व जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी थीं. उनके द्वारा उपस्थित आम जनता को प्रशासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं तथा स्त्रीओं की आत्मनिर्भरता के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया. जागरुकता कार्यक्रम स्थल पर शनिवार को भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एसएसबी, सीआरपीएफ, स्वास्थ्य विभाग, आइसीडीएस, जीविका, डाक विभाग, लीड बैंक सहित अनेक विभागों के स्टॉल भी लगाये गये. आम जनता को सेवा तथा सूचना का लाभ पहुंचाया गया. आम लोगों के बीच उत्साह का संचार करने लिए एसएसबी द्वारा डॉग शो दिखाया गया. केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि इस विशेष चित्र प्रदर्शनी में आम जनता को जानकारी देने के उद्देश्य से केंद्र प्रशासन द्वारा विगत 11 वर्षों में किये गये कार्यों से संबंधित चित्र लगाये गये हैं. बिहार के विकास से संबंधित नवीनतम चित्र तथा आंकड़े भी दिखाये गये हैं. यह चित्र प्रदर्शनी आम जनता को जागरूक करने के लिए आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम के दौरान शनिवार को आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होने वालों में कुमारी रानी, सुषमा देवी, चंद्र प्रभा, लाली कुमारी, रीता आदि शामिल रहे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबद्ध मेसर्स जन चेतना लोक कल्याण समिति, पटना द्वारा मिथिला का प्रसिद्ध जाट जट्टन लोक नृत्य तथा गीत-संगीत का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. साथ ही पटना से आए मेसर्स अभिनंदन कुमार जादूगर द्वारा जादू का स्पोर्ट्स दिखाकर मनोरंजन के साथ लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारी अभिषेक कुमार, ग्यास अख्तर, सुदर्शन किशोर झा, आदर्श कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार, संतोष कुमार प्रभात कुमार तथा बड़ी संख्या में जीविका दीदियां, छात्र छात्राएं तथा लखीसराय व आसपास के आम लोग उपस्थित थे. 28 सितंबर को इस जागरूकता कार्यक्रम का पांचवां व अंतिम दिन है. इसके साथ कार्यक्रम का समापन हो जायेगा.चित्र-प्रदर्शनी में प्रवेश आम जनों के लिए निशुल्क है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल विषय पर चित्र प्रदर्शनी appeared first on Naya Vichar.