नया विचार सरायरंजन । प्रखंड क्षेत्र के सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड 11 के कंकालीपुर टोला में गुरुवार की दोपहर बिजली के सॉटसर्किट से भीषण आग लग गया।आग लगने से सात लोगों के घर और घर में रखे सामान जलकर राख हो गया।आग लगने के बाद आसपास के लोगों एवं दमकल की गाड़ी से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका । बताया गया है की यह आग उपेन्द्र पासवान के घर से सॉट सक्रिट हुआ जिससे आग लग गया।इसके बाद जबतक लोग जुटते तब-तब छह और घर में आग पकड़ ली। इसके बाद सभी सातों घर में रखे अंग वस्त्र, खाने पीने बाले सामान एवं बर्तन जलकर राख होना बताया गया है।इस अगलगी में सुखाई पासवान, राजनिति पासवान,राजू पासवान, उपेन्द्र पासवान, रामधनी पासवान, राजू पासवान, एवं राजन पासवान के नाम सामिल है।इस अगलगी में करीब पांच लाख से अधिक का नुकसान होना बताया गया है।इस आग से घर को लेकर सीओ आदि को दे दी गई है।