गया न्यूज : चमकी बुखार व लू से बचाव को लेकर किया जागरूक
प्रतिनिधि, वजीरगंज.
प्रखंड में चमकी बुखार व लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं. आशा कार्यकर्ता भी अपने-अपने पोषक क्षेत्र में चमकी बुखार व लू से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसी कड़ी के तहत मंगलवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय, पिपरा के छात्र-छात्राओं के द्वारा चमकी बुखार व लू से बचाव को लेकर अपने पोषक क्षेत्र महादलित टोला इचूआ व पिपरा गांव में जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका निर्देशन यूनिसेफ के बीएमसी गिरजेश सिंह ने किया. गिरिजेश सिंह ने बताया कि इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि वह बच्चों को रात में भूखे पेट न सोने दें. तेज धूप में बच्चों को न जाने दें. किसी तरह की कोई परेशानी होने पर तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र जाएं. मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक सुभाष दास, एएनएम नीलम कुमारी, आशा कार्यकर्ता रेखा देवी, रिंकी कुमारी, सुधा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका शशि अवस्थी आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली appeared first on Naya Vichar.