नया विचार भागलपुर – भागलपुर में शुक्रवार को लोगों ने एक BPSC टीचर को स्कूल के अंदर 8वीं की छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। शिक्षक बाथरूम के अंदर छात्रा के साथ था। लोगों की इसकी जानकारी लगी तो बाहर से कुंडी लगा दी। देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। फिर दोनों को बाहर निकाला गया। छात्रा को वहां से उसके घर भेज दिया गया, लेकिन टीचर को स्कूल के ही ग्रिल वाले गेट से बांध दिया गया और उसकी पिटाई की गई। जब भीड़ ने टीचर को छात्रा के साथ पकड़ा तो उसने कहा, ‘मैं लड़की से प्यार करता हूं और उससे शादी भी करूंगा। मैं उसे पसंद करता हूं। शादी के लिए उसके माता-पिता से बात करूंगा।’ लोगों का कहना है कि ‘टीचर छात्रा के पीछे-पीछे बाथरूम तक गया था और मौका देखते ही अंदर चला गया।’ वहीं, एक ग्रामीण ने कहा, ‘ऐसे शिक्षक की समाज को कोई जरूरत नहीं है।
छात्रा के साथ पकड़े गए टीचर का नाम तरुण कुमार तांती है। वो TRI-2 में BPSC से सिलेक्ट होकर टीचर बना था। आरोपी स्कूल में मैथ्स और साइंस पढ़ाता है। फिलहाल पुलिस टीचर को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। मामला गोराडीह के एक प्रशासनी स्कूल का है
टीचर के बारे में एक दो महीने से हमें ऐसी जानकारियां मिल रहीं थीं। लड़की की उम्र 12 से 13 साल है, जबकि आरोपी टीचर की उम्र 30 से 35 साल के बीच होगी। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
राकेश, ग्रामीण
प्रभारी प्रिंसिपल बोले- आरोपी सही, तो होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकेश ने बताया कि ‘अगर शिक्षक पर आरोप सही हैं, तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।’
BEO राजेश्वर पांडे ने कहा कि ‘शिक्षक को निलंबित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुशंसा की गई है।’
गोराडीह थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया ‘लिखित आवेदन नहीं मिला है। अभी शिक्षक को थाने में रखा गया है। प्राथमिकी दर्ज होने पर कार्रवाई की जाएगी।’