बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर उसराहा में सम्मान समारोह आयोजित कर स्थानांतरित सीएचओ को विदाई दी गयी. जानकारी के मुताबिक बुधवार को स्थानांतरित सीएचओ अभिषेक हंसदा को सीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने सम्मानित कर उनके बेहतर कार्यकाल की सराहना करते विदाई दी. कार्यक्रम के दौरान सीएचसी प्रभारी श्री कुमार ने इनके कार्यकाल की चर्चा करते बताया कि सीएचओ श्री हंसदा करीब 5 वर्षों से हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर उसराहा में पदस्थापित थे. उनका तबादला मुंगेर हो गया. इन्होंने बताया कि प्रशासनी सेवा में स्थानांतरण एवं पदस्थापना जारी रहती है लेकिन इस दौरान किए गए कार्य ही कर्मी एवं लोगों के दिल में अपनी पहचान बनाए रहती है. इनके कार्यों से स्वास्थ्यकर्मियों को सीख लेनी चाहिए. स्थानांतरित सीएचओ ने भी कार्यकाल के दौरान सीएचसी प्रभारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों से मिले सहयोग की जमकर सराहना की. मौके पर बीएचएम अशोक यादव, अमर कुमार, एएनएम नीलम कुमारी, नीलू जोली कुमारी, नरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सौरभ कुमार उर्फ छोटू, संजीव कुमार समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्थानांतरित सीएचओ को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई appeared first on Naya Vichar.