प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से आरंभ की है. इसमें विद्यार्थियों को नामांकन व रजिस्ट्रेशन के लिए 22 अप्रैल तक का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन के लिये विद्यार्थियों को 11 से 22 अप्रैल तक का समय दिया गया है. वहीं नामांकन व रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है. उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अबतक किसी कारणवश नामांकन व रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं. वैसे विद्यार्थी मंगलवार तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज का सत्यापन कराते हुए नामांकन व रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 31,241 विद्यार्थियों ने नामांकन व रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें कला संकाय में 26,679, विज्ञान संकाय में 4,269 तथा वाणिज्य संकाय में 293 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्नातक सेमेस्टर-2 में कुल 31,241 विद्यार्थियों का नामांकन व रजिस्ट्रेशन appeared first on Naya Vichar.