बारसोई नगर पंचायत बारसोई में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर पूरे नगर पंचायत के सभी वार्ड में जरूरत के अनुसार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद विमला देवी एवं उनके प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने कहा कि सफाई अभियान से एक और जहां स्वच्छता व्यवस्था में सुधार होगा तो दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण में भी इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का 22 फरवरी को ही आदेश जारी हो चुका है. 26 फरवरी से काम प्रारंभ है. यह अभियान 17 मार्च तक चलाया जायेगा. सड़क की सफाई, नाले की सफाई, सभी कार्यालय, विद्यालय की सफाई संबंधित कार्यालय के सफाई कर्मी के द्वारा की जानी है. नगर पंचायत भी अपने सफाई कर्मियों के शहीद शिवम चौक, रास चौक सहित पूरे नगर पंचायत की साफ सफाई करवा रहा है. जिसे समय रहते पूरा कर लिया जायेगा. संपूर्ण नगर वासियों से इस अभियान में सहयोग की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्वच्छता सर्वेक्षण को ले चलाया जा रहा सफाई अभियान, मुख्य पार्षद appeared first on Naya Vichar.