25 सितम्बर को चलेगा विशेष सफाई अभियान
नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : जिले में “स्वच्छता ही सेवा-2025” अभियान की शुरुआत शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अभियान का स्वच्छता लोगो का भी अनावरण किया गया। डीएम श्री कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि हर नागरिक अपने व्यवहारिक जीवन में स्वच्छता को अपनाए। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि 25 सितम्बर को सुबह 8 से 9 बजे तक जिले के सभी पंचायतों, प्रखंडों, जिला स्तरीय कार्यालयों, धार्मिक स्थलों और हाट-बाजारों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को पंचायत और प्रखंड स्तर पर विविध गतिविधियाँ आयोजित कर अभियान को सफल बनाने का निर्देश भी दिया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शैलजा पांडेय ने कहा कि स्वच्छता अच्छे संस्कारों की नींव है। उन्होंने जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने का आह्वान किया और लोगों को व्यवहारिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि देशभर में यह कार्यक्रम वर्ष 2017 से हर साल 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष 2025 का थीम “स्वच्छोत्सव” है, जिसके अंतर्गत क्लीन एंड ग्रीन फेस्टिवल पर बल दिया जाएगा। इसका उद्देश्य सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और उत्सवों को शून्य कचरा व पर्यावरण अनुकूल बनाना है। अभियान के तहत स्कूली बच्चों द्वारा साइकिल रैली भी निकाली गई, जिसमें स्वच्छता का संदेश दिया गया। मौके पर डी.आर.डी.ए. निदेशक आशुतोष आनंद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, ग्रामीण विकास विभाग के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।