पड़ाव पोखर के समीप जयंती स्मरण समारोह का आयोजन उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विभूति पं. सहदेव स्मृति मंच की ओर से मंगलवार को पड़ाव पोखर स्थित उनके प्रपौत्र के आवास पर 151वीं जयंती स्मरण समारोह मनाया गया. समारोह में वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी सहदेव झा के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर चर्चा की गयी. मंच के संरक्षक व समाजवादी नेता तेज नारायण झा ने कहा कि देश स्तर पर विख्यात स्वतंत्रता सेनानी सहदेव झा को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मीनापुर में मुलाकात कर उनके योगदान को सराहा था. सहदेव झा के प्रपौत्र प्रो ओम प्रकाश झा ने बताया कि उन्हें मीनापुर प्रशासन कहा जाता था. अंग्रेज के खिलाफ वह लड़ाई लड़े. अध्यक्षता करते हुए मंच के संयोजक अशोक झा ने कहा कि सहदेव झा महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी थे. सन 1917 में गांधी से चंपारण में मुलाकात के बाद उनके करीबी हो गये. इसके बाद गांधी के साथ कई मंच को साझा करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में खुद को समर्पित कर दिया. मंच संचालन कुंदन शांडिल्य ने किया. सभी वक्ताओं ने पं. सहदेव झा की मूर्ति जिले के गैर प्रशासनी और प्रशासनी संस्थान, पार्क व नगर निगम में लगाने की मांग की. इस मौके पर रघुनंदन प्रसाद सिंह, फतेह बहादुर सिंह, समाजसेवी पीएन सिंह आजाद, प्रो ओम प्रकाश झा, मनमन त्रिवेदी, अशोका झा, कुंदन शांडिल्य, काशीनाथ झा, अशोक झा, नवीन कुमार, अजय चौधरी, सुबोध सिंह, पूर्व मुखिया परशुराम झा, डीके झा, अभिषेक रंजन, उज्ज्वल कुमार, अजय सिंह, मुरारी तिवारी, न्यूरोथेरेपिस्ट विपिन पाठक सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्वतंत्रता सेनानी सहदेव झा की प्रशासनी परिसर में मूर्ति लगाने की मांग appeared first on Naya Vichar.