जामताड़ा. दक्षिणबहाल पंचायत अंतर्गत पंचमौहली कटंकी निवासी लोदा मुर्मू के निधन की समाचार सुनते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी शनिवार को उनके घर पहुंचे. शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. मंत्री ने परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में वे पूरी तरह उनके साथ हैं. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान की. भरोसा दिलाया कि आगे भी किसी प्रकार की जरूरत होने पर प्रशासन उनके साथ खड़ी रहेगी. मंत्री ने कहा इलाज के अभाव में किसी की मौत हो जाना अब बर्दाश्त नहीं करूंगा. प्रदेश का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि हर झारखंडवासी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. सभी से अपील करता हूं कि यदि कोई भी व्यक्ति बीमार हो या किसी भी तरह की चिकित्सा संबंधी परेशानी में हो तो बेहिचक मुझसे सीधे संपर्क करें. पैसे की कमी के कारण किसी का इलाज नहीं रुकेगा. हर जरूरतमंदों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद दी जायेगी. मंत्री ने स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का भी जायजा लिया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में किसी को भी इलाज के अभाव में जीवन न गंवाना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के परिवार को दी आर्थिक सहायता appeared first on Naya Vichar.