नया विचार मोरवा ।स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश सचिव के द्वारा एचएमपीवी वायरस से सावधान रहने के लिए आगाह किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी सह सचिव के द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में इसे चीन में सीजनल इनफ्लुएंजा बताया गया है जो कोरोनावायरस की तरह काम करता है। इस वायरस का प्रकोप चीन में पूरी तरह हो गया है, जिसकी संभावना हिंदुस्तान में भी बताई जा रही है। इसके कारण सर्दी जुकाम खांसी सांस लेने में तकलीफ के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं। बच्चों और साठ वर्ष से उम्र से अधिक के वृद्धों तथा कमजोर लोगों पर इसका आक्रमण हो रहा है। संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट रहने तथा अन्य लोगों को संक्रमित व्यक्ति से बचने, सदा हाथ साफ रखने सहित कोरोना काल की तरह सावधान रहते हुए साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश सचिव के द्वारा सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी,महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र भेजकर लोगों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया गया है।