Suicide News: हंसडीहा-दुमका रेलखंड पर गुरुवार को ओड़तारा मोड़ के पास ट्रेन से कटकर एक स्त्री ने अपनी बच्ची के साथ जान दे दी. सुबह के समय भागलपुर-दुमका पैंसेजर ट्रेन हंसडीहा स्टेशन से खुली और अपनी रफ्तार से जा रही थी. ट्रेन ज्यों ही ओड़तारा मोड़ पर पहुंची, रेललाइन के समीप बच्ची के साथ बैठी स्त्री गुजर रही ट्रेन के सामने पटरी पर अचानक कूद पड़ी. इस घटना को रेलगाड़ी के चालक ने प्रत्यक्ष रूप से देखा. इसके बाद घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया कि 78/1 किलोमीटर पर एक स्त्री ने कूदकर जान दे दी है.
पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा दुमका
घटना की जानकारी पाकर रेल पुलिस की ओर से सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार झा दल-बल के साथ तथा हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक बिनोद सिंह, संतोष कुमार शांडिल्य घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवों का पंचनामा करके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. इस घटना में मृत स्त्री की पहचान विक्की मंडल की पत्नी आरती देवी (25) एवं बेटी ब्यूटी कुमारी (2) के रूप में की गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस मामले में अभी किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मायके जाने को लेकर रात में पति-पत्नी के बीच हुई थी बहस
आत्महत्या की वजह पारिवारिक अनबन बतायी जा रही है. जानकारी मिली है कि रात के वक्त पति-पत्नी में खूब कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती कुमारी अपनी पुत्री को साथ लेकर घर के पीछे रेलवे लाइन पर पहुंच गयी. कुछ देर इंतजार करने के बाद जैसे ही भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन गुजरने लगी, आरती अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ ट्रेन के सामने कूद गयी.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पति गया था काम पर और सास गयी थी बाजार
मृतका की सास पूनम देवी ने बताया कि गुरुवार सुबह उनका पुत्र हंसडीहा स्थित कबाड़ी की दुकान में मजदूरी करने चला गया. इसके बाद वह खुद चापानल का सामान खरीदने हंसडीहा बाजार चली गयी. उसकी पुत्रवधू और पोती घर में अकेली थी. इसका फायदा उठाकर बहू घर से निकल गयी और ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी. जानकारी के अनुसार, आरती आपने मायके जाने की जिद कर रही थी. वहीं उसका पति विक्की मंडल उसे मायके जाने से रोक रहा था.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather Alert: तप रहा है झारखंड, जल्द होगी राहत की बारिश, ओले भी गिरेंगे, किसानों को होगा भारी नुकसान
EJN के वर्कशॉप में बोले मणि भूषण झा- कोयला क्षेत्र के 3 लाख की नौकरी जाएगी, सोलर एनर्जी देगा 13 लाख जॉब्स
Success Story: बर्फीली हवाओं को चीरते हुए नयी ऊंचाई पर पहुंचीं जमशेदपुर की स्त्रीएं
झारखंड में बढ़ा गर्मी का प्रकोप, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
The post हंसडीहा में स्त्री ने बच्ची के साथ ट्रेन से कटकर दे दी जान appeared first on Naya Vichar.