Table of Contents
Tragic Accident in Hazaribagh| चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : विजयादशमी के दिन हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के फुसरी पुल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया. सुबह करीब 11:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रांची जिले के बुढ़मू प्रखंड छापर निवासी बंटी सोरेन (25), पिता नारायण सोरेन और बहेरा पंचायत कजरी निवासी अभिषेक मुर्मू (18), पिता मंगरा मांझी के रूप में हुई है.
सड़क हादसे में जीजा-साले की हो गयी मौत
बंटी सोरेन ससुराल कजरी आया था. अभिषेक मुर्मू उनका इकलौता साला था. गुरुवार की सुबह दोनों चरही से घर लौट रहे थे. तभी फुसरी पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते चरही-घाटो मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को दोनों ओर से जाम कर दिया.
Tragic Accident in Hazaribagh: सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिला कोई सुराग
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ललित राम, बहेरा मुखिया देवकी महतो, झामुमो जिला सचिव नीलकंठ महतो और चरही पुलिस पहुंची. परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की. इस दौरान सीसीएल चेकपोस्ट का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने हटाया जाम
प्रशासन ने परिजनों को लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर शाम 4 बजे जाम हटा. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हजारीबाग भेज दिया गया. इधर, मृतकों के घर में मातम का माहौल है. परिजन बार-बार बेसुध हो रहे हैं. पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. विजयदशमी के दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने दुर्गा पूजा के उत्सव को गमगीन कर दिया.
सड़क दुर्घटना ने 2 परिवारों के चिराग बुझा दिये
मृतक अभिषेक मुर्मू, मंगरा मांझी का इकलौता सहारा था. परिवार में पहले ही बड़े पुत्र सूरज मुर्मू की मौत कुछ वर्ष पहले सड़क हादसे में हो गयी थी. सूरज का एक नन्हा बेटा भी है. अब इकलौते बेटे अभिषेक की भी इस दर्दनाक हादसे में मौत हो गयी. मंगरा मांझी के परिवार का सहारा हमेशा के लिए छिन गया. दूसरी ओर, बंटी सोरेन भी अपने पिता नारायण सोरेन का इकलौता पुत्र था. बीते मई महीने में ही उसकी शादी हुई थी.
इसे भी पढ़ें
रांची में धू-धू कर जला रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, हेमंत सोरेन बोले- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ‘विजयादशमी’
अलका तिवारी ने झारखंड की पहली स्त्री राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC
घाटशिला के तामुकपाल में टेलर ने बाइक और साइकिल को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 जख्मी
झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, दुमका जिले में उफनते नाले में बही 50 साल की स्त्री
The post हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, दशहरा के दिन 2 परिवारों के चिराग बुझे, चरही-घाटो मुख्य मार्ग घंटों जाम appeared first on Naya Vichar.