सीतामढ़ी. जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल अरुण भगत की तलाश काफी दिनों से जिला पुलिस व एसटीएफ कर रही थी. अरुण की गिरफ्तारी से जिला पुलिस ने राहत की सांस ली है. सोमवार को एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार शातिर बदमाश अरुण भगत से सघन पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. अरुण समेत तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें दो से पुलिस अब भी पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि उनलोगों की निशानदेही पर पुलिस को विधि-व्यवस्था बनाये रखने में काफी सहयोग मिलेगा. बताया जा रहा है कि, पुलिसिया पूछताछ में अरुण भगत ने बताया कि उसे हत्या के एक मामले में सुपारी मिलने वाली थी. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसी प्रकार अरुण, महिंदवारा थाना क्षेत्र के कुछ बदमाशों की मदद से रीगा के एक सीएसपी संचालक को लूटने वाला था. बताया गया कि अरुण पर सीतामढ़ी व शिवहर में हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट समेत 15 संगीन मामले दर्ज है. चर्चा है कि अन्य आपराधिक मामलों को सुलझाने के लिए पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हत्या के एक मामले में अरुण को मिलने वाली थी सुपारी appeared first on Naya Vichar.