बानो. आदिवासी लोहरा समाज प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विकास मघइया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला समिति के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. कहा गया कि हमारी संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज समाज का मूल धरोहर है, जिसे यथावत सुरक्षित रखने की जरूरत है. लोहरा जाति के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देने पर चर्चा की गयी. समाज के जिलाध्यक्ष बासुदेव तिर्की ने कहा कि हमारा समाज आज भी कई मायनों में पिछड़ा है, जिसे दूर करने के लिए आज की युवा पीढ़ी को आगे आना होगा. महासचिव अशोक इंदवार ने कहा कि समाज के लोगों को जागरूक करना हमारा मूल उद्देश्य है. समाज के शिशु-बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की जरूरत है. प्रशासन से मिल रही सुविधाओं को आगे आकर लाभ उठाने की जरूरत है. समाज की एकता व एकजुटता ही बल है. इस अवसर पर जिला महासचिव रामेराम इंदवार, सुनील बरवा, जलडेगा प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार इंदवार, सचिव बसंत लोहारा, पंचायत अध्यक्ष चरकू लोहारा, कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर तिर्की, उपाध्यक्ष दशरथ लोहारा, सुरेंद्र लोहारा, बानो प्रखंड से अध्यक्ष विकास लोहारा, सचिव कांति देवी, कोषाध्यक्ष सुकांति देवी, सुखन लोहारा, साहूबेड़ा पंचायत अध्यक्ष, बांकी पंचायत अध्यक्ष बहुरन लोहारा, पंचायत अध्यक्ष सोनिया, सचिव ममता, कोषाध्यक्ष रामू, रंजीत लोहारा, बुधराम, छोटू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हमारी संस्कृति व परंपरा समाज के मूल धरोहर appeared first on Naya Vichar.