IPL 2025 Delhi Capitals Kevin Pietersen KL Rahul Playfull Banter: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 में से 6 मुकाबले जीत लिए हैं और पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर हैं. टीम का आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा है, उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उत्कृष्टता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है. टीम के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे छोटी से छोटी इकाई का बड़ा योगदान है. जिसका उदाहरण हाल ही में केएल राहुल और मेंटर केविन पीटरसन के बीच हुए मजेदार पल में देखा गया था, जब अभ्यास सत्र के दौरान राहुल ने मजाक में कहा कि “मेंटोर” वह होता है जो सीजन के बीच दो हफ्ते के लिए मालदीव चला जाता है, जिससे सभी खिलाड़ी हंस पड़े. अब मामला उससे आगे बढ़ चुका है.
यह मजाक तब हुआ था जब दिल्ली ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले अभ्यास किया. इस दौरान पीटरसन ने भी गुजरात के कप्तान शुभमन गिल से मेंटर की जिम्मेदारियों पर मजाकिया बातचीत की थी. गौरतलब है कि पीटरसन ने 5 अप्रैल को चेन्नई पर जीत के बाद एक निजी छुट्टी ली थी, जिससे वह 10 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मैच से चूक गए थे. हालांकि उन्होंने वापसी की और टीम के साथ जुड़ गए.
अब हाल ही में उसी मुद्दे पर फिर मजाक करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के एक सेशन में मजाक किया. उन्होंने इसमें बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी ने सोशल मीडिया पर केएल राहुल के साथ मेरा रिश्ता देखा है. मैं अभी भी उस पर काम कर रहा हूँ, चीज़ें बेहतर हो रही हैं और सुधार भी हो रहा है. हमने उन्हें हाल ही में कुछ दिन आराम करने के लिए दिए थे, लेकिन अब सब कुछ ठीक लग रहा है. उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंत तक हम अच्छे दोस्त बन जाएंगे.”
Don’t worry guys, they are actually 𝘧𝘳𝘪𝘦𝘯𝘥𝘴 😂💙 pic.twitter.com/mBWnfCdG0r
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 3, 2025
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसका बैटिंग लाइन अप भी केएल राहुल के आने के बाद मजबूत हुआ है, फाफ डुप्लेसी और मध्यक्रम में ट्रिस्टन स्टब्स की शानदार बल्लेबाजी और फिनिशर के रूप में आशुतोष शर्मा ने भी अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है, जबकि बॉलिंग लाइन अप में मिचेल स्टार्क ने मोर्चा संभाल रखा है. दिल्ली इस साल प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार बनी हुई है.
दिल्ली 10 मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है, उसे अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो आने वाले चार मैचों में से उसे कम से कम दो में जीत दर्ज करनी होगी. दिल्ली अपना अगला मैच 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्पोर्ट्सेगी, जबकि बाकी तीन मैच 8 मई, 11 मई और 15 मई को क्रमशः पंजाब, गुजरात और मुंबई के खिलाफ होंगे.
‘हमारे खराब प्रदर्शन के लिए…’, IPL में SRH की नैया क्यों डूबी? जयदेव उनादकट ने बताया सब कुछ साफ-साफ
गावस्कर की भविष्यवाणी, MI नहीं यह टीम IPL 2025 जीतने की प्रबल दावेदार
अंपायर से उलझते शुभमन को अभिषेक ने कराया शांत, फिर गिल ने क्यों पैर से मारी ‘किक’, देखें Video
The post ‘हम अच्छे दोस्त बन जाएंगे…’, केविन पीटरसन को है उम्मीद; IPL 2025 के अंत तक सुधर जाएंगे रिश्ते appeared first on Naya Vichar.