विद्यालय में 8 बजे रात तक झंडा नहीं उतारने एवं चार बोरी सीमेंट गायब होने के विरुद्ध किया सड़क जाम
नया विचार मोरवा– ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिंडी गांव में आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा विद्यालय शिक्षक की लापरवाही के विरुद्ध सड़क जाम किया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी में 5 बजे शाम के बदले 8 बजे रात के बाद तिरंगा झंडा उतारने तथा चार बोरी सिमेंट विद्यालय से गायब होने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया। सुबह नौ वजे शिक्षकों के पहुंचने पर विद्यालय के निकट ताजपुर हलई सड़क को आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा जाम करने के साथ ही विद्यालय का ताला नहीं खोलने दिया जा रहा था। फल स्वरुप दो घंटे तक शिक्षकों की उपस्थिति नहीं बनने दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा हेड मास्टर द्वारा लापरवाही बरतने एवं स्थानांतरित करने को लेकर सड़क जाम किया गया। सुबह 9बजे से 11 तक सड़क जाम लगा रहा।बी ई ओ राकेश कुमार द्वारा जांचोपरांत कार्रवाई के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया।