गुमला. शिक्षा, संस्कृति, उत्थान न्यास की बैठक सोमवार प्रोफेसर हरिकिशोर शाही के केदार बागान गुमला स्थित आवास में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संयोजक व सरला बिरला विवि के पूर्व कुलसचिव व डीन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट प्रोफेसर विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. बैठक में हिंदुस्तान के अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय शैक्षिक नीति के विकास व सार्वभौमिक शिक्षा पर विस्तृत चर्चा के साथ देश के विभिन्न भागों से शिक्षाविदों व प्रबुद्धजनों से इस विषय पर अपना महत्वपूर्ण सुझाव व्यक्त करने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है, जिससे हिंदुस्तान अपने प्राचीन गौरव विश्व गुरु के अपने अलंकार को पुनः प्राप्त कर प्रधानमंत्री मोदी की विकसित हिंदुस्तान कार्यक्रम 2047 को सफलतापूर्वक दृढ़ निश्चय के साथ प्राप्त किया जा सके. प्रोफेसर विजय कुमार सिंह द्वारा मां मातृभूमि व मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं विषय पर उल्लेख किया गया. शिक्षा जगत के लंबे काल से समाज को प्रकाशित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले द्रोणाचार्य स्वरूप प्रोफेसर हरिकिशोर शाही को शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का विभाग संयोजक व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का जिला संयोजक का दायित्व बालकेश्वर सिंह को दायित्व प्रदान किया गया. मौके पर डॉ राधा माधव झा, डॉ मुकेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हरिकिशोर विभाग संयोजक व बालकेश्वर बने जिला संयोजक appeared first on Naya Vichar.