कटिहार कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे हर घर झंडा अभियान के अंतर्गत कोढ़ा व फलका के विभिन्न पंचायत के मोहल्ले व घरों में कांग्रेस का झंडा लहराया गया. अभियान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीमांचल प्रभारी जीशान अहमद, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रेम राय, कटिहार जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ कुमार, कोढ़ा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अमरजीत यादव, फलका प्रखंड पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद की अगुवाई में चलाया गया. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने बताया कि अभियान पार्टी के विचारधारा नीतियों और संघटनात्मक एकता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. राहुल गांधी गरीब वंचित शोषित दलित पिछड़ों के हक हकुक अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं. जातिगत जनगणना की आवाज को शुरू से सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहे हैं. जातिगत जनगणना हो जाने से समाज में आर्थिक और सामाजिक स्थिति के आधार पर प्रशासन उनके उत्थान के लिए कार्य योजना तैयार करने में सुविधा होगी. भागीदारी के हिसाब से हिस्सेदारी सुनिश्चित की जायेगी. इस अवसर पर रामकुमार मुर्मू, ऐजुल, मनीरुद्दीन, प्रशांत यादव, अमित यादव, मिनहाज, इमाम, रंजीत ऋषि, दिनेश तुरी, मंटू हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हर घर झंडा अभियान के तहत घर के छत पर लहराया झंडा appeared first on Naya Vichar.