बरूराज पावर सब स्टेशन में ठनका गिरने से करेंट ट्रांसफॉर्मर खराब – बरूराज पावर सब स्टेशन में ठनका गिरने से करेंट ट्रांसफॉर्मर खराब – ग्रामीण इलाकों में आठ से दस घंटे तक बिजली आपूर्ति रही बाधित – बिजली गायब रहने से नगर निगम के सभी पंप से ठप रही जलापूर्ति – लोगों के घरों में इनर्वटर ने दिया जवाब, मोबाइल चार्ज पर भी आफत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गुरुवार को दोपहर में शुरू हुई हल्की बारिश में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था की पोल खुल गयी. शहरी क्षेत्र में 6 से 8 घंटे तो बिजली गायब रही, वहीं ग्रामीण इलाकों में 8 से 10 घंटे तक बिजली गायब रही. शहरी क्षेत्र में दोपहर में गायब हुई बिजली शाम छह सात बजे के बाद चालू होनी शुरू हुई, लेकिन बिजली को सामान्य होने में एक से डेढ घंटे अधिक समय लगा. कई इलाकों में रात के आठ से नौ बजे के आसपास बिजली आपूर्ति चालू हुई. बारिश कम थी और हवा की रफ्तार भी बहुत अधिक नहीं थी. इस सीजन की पहली बारिश में बिजली आपूर्ति सिस्टम कितना दुरुस्त है यह सामने आ गया. एक तो पहले से ही शहर के तीन पावर सबस्टेशन सहित एक दर्जन से अधिक 11 केवीए फीडर की बिजली सुबह में 2 से 4 घंटे के लिए पेड़ों की छंटाई को लेकर मेंटेनेंस में बंद था और दोपहर में बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बंद ही हो गयी. इस कारण उपभोक्ताओं के साथ भीषण बिजली व पानी के संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोगों के घरों में पानी की टंकी खाली हो चुकी थी. इस कारण दिनभर नगर निगम के सभी पानी पंप हाउस से जलापूर्ति बाधित रही. निगम के सभी पानी पंप हाउस बिजली से ही चलते हैं. बिजली गायब रहने से लोगों के सामने भीषण जल संकट की समस्या खड़ी हो गयी. घंटों बिजली गायब रहने से लोगों के घरों का इनवर्टर तक बैठ गया, मोबाइल चार्ज भी समाप्त हो गया. सुदूर ग्रामीण इलाकों में देर दोपहर में गायब हुई बिजली देर रात दस बजे तक चालू नहीं हो पायी थी. ग्रामीण इलाकों में पूरा अंधेरा छाया रहा. इधर बिजली कंपनी के अभियंताओं की माने तो ठनका गिरने जिले में करीब 90 पिन इंसुलेटर पंक्चर हुए. वहीं दो दर्जन से अधिक हाइटेंशन लाइन वाले बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए. दो दर्जन से अधिक जगहों पर केबल में फॉल्ट हुआ. बारिश से परेशानी नहीं हुई, ठनका के कारण क्षति पहुंची. बरूराज पावर सब स्टेशन में ठनका गिरने से करेंट ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया, जिसे एमआरटी की टीम ने आकर दुरुस्त किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हल्की बारिश से बिजली आपूर्ति चरमराई, शहर में 7 घंटे का ब्लैक आउट appeared first on Naya Vichar.