एडीएम बने अध्यक्ष, इंडियन ऑयल बरौनी के प्रबंधक सदस्य सचिव
बैठक में पाइप लाइन की सुरक्षा एवं संरक्षा पर की गयी बातचीत
लखीसराय. समाहरणालय स्थित एडीएम कार्यालय कक्ष में एडीएम सुधांशु शेखर की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में हल्दिया बरौनी पाइप लाइन की सुरक्षा पर चर्चा करते पाइपलाइन के सुरक्षा समिति का गठन भी किया गया. बैठक में पाइप लाइन की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि हल्दिया बरौनी पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर इंडियन ऑयल बरौनी के अधिकारियों द्वारा पेट्रोलिंग किया जाता है. पाइप लाइन की सुरक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा भी किया जाय. बैठक में कहा गया कि पाइप लाइन की सुरक्षा के अलावा पाइप लाइन से ऑयल को चोरी होती है. खासकर बड़हिया के गंगासराय में चोरी की घटना के पुलिस अनुसंधान में तेजी लाया जाय एवं दोषियों को पुलिस पकड़ने में जल्दी सक्षम हो. बैठक में पाइप लाइन पर अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की गयी. कहीं कहीं पाइप लाइन के ऊपर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिसे अविलंब रोकने का कार्रवाई की जाय. बैठक में पाइप लाइन सुरक्षा समिति का गठन किया गया. पाइपलाइन की सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एडीएम होंगे. वहीं एसडीओ प्रभाकर कुमार, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा के शशि कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद ठाकुर, मुख्य परिचालन प्रबंधक इंडियन ऑयल बरौनी संतोष कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी ध्रुव कुमार सिंह को सदस्य एवं मुख्य संचालक प्रबंधक इंडियन ऑयल बरौनी धीरज कुमार सिंह को सदस्य सचिव बनाया गया है. ये सभी अधिकारी बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हल्दिया बरौनी पाइप सुरक्षा को लेकर की गयी बैठक, सुरक्षा समिति का गठन appeared first on Naya Vichar.