नया विचार समस्तीपुर। समस्तीपुर में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है । मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया है ।जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है । पूरी घटना समस्तीपुर जिले के पूसा बेनी थाना क्षेत्र के खुदीराम बोस स्मारक चौक पूसा रोड की है।जंहा काम करके डेरा जाने के दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने ठोकर मार दी जंहा घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई । मौत से गुस्सा है स्थानीय लोगों ने पूसा बाजार को बंद करा जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है । मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरपुर सकरा थाना क्षेत्र के विजय शाह के रूप में हुई है ।वो अपनी बहनोई सतन साह के घर बैनी थाना रेपुरा में रह रहा था । अपनी बहनोई के आभूषण दुकान पर वह कारीगर का काम करता था । शाम में जब वह काम कर अपनी बहन के घर जा रहा था उसी समय पूसा रोड स्थित खुदीराम बोस स्मारक चौक के पास हाईवा ने ठोकर मार दी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।वही वेनी थाना अध्यक्ष आनंद गौरव का बताना है कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची ।और आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया है ।मृतक की पहचान कर ली गई है ।पोस्टमार्टम करा आगे की जो भी कार्यवाही है कि जाएगी ।