कूचबिहार के सीतलकूची की घटना
संवाददाता, कोलकाताउत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकूची में सोमवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से तीन लोगों की माैत हो गयी. सोमवार को यह घटना सीतलकूची प्रखंड के पश्चिम सीतलकूची गांव के शोलोचाला इलाके में हुई. बताया गया है कि सुबह तीन लोग खेत में पंप लगाने का काम कर रहे थे, उसी समय हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से जशोर मियां (55), अजीजुर मियां (40) और शाहिदुल मियां (45) बुरी तरह झुलस गये.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि तीनों लोग जमीन पर सिंचाई के लिए पंप लगाने का काम कर रहे थे, उसी समय तीनों हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गये. घटना की सूचना मिलते ही सीतलकूची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को झुलसी अवस्था में सीतलकूची ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत appeared first on Naya Vichar.