Illegal Immigrants Video: अमेरिका इस बार अवैध प्रवासियों को लेकर काफी सख्त है. लगातार अवैध प्रवासियों को हिंदुस्तान भेज रहा है. ऐसे में व्हाइट हाउस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोगों के हाथों में बेड़ियाँ और पैरों में जंजीरे बंधी हुई दिख रही है. 41 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे डिपोर्ट किये गए प्रवासी को भेजने की तैयारी करते पुलिस दिख रहा है. हालाकि इसमें चेहरा नहीं दिखाया गया है.
अमेरिका से 5 फरवरी को पहला मिलिट्री प्लेन हिंदुस्तान पहुंचा था जिसमें लगभग 104 अवैध प्रवासी सवार थे. यह प्लेन अमृतसर पहुंचा था. पहले जत्थे में सब्सए अधिक हरियाणा और गुजरात के लोग थे. इसके बाद दूसरा प्लेन 15 फरवरी को पहुंचा जिसमें 120 अवैध हिंदुस्तानीय प्रवासी सवार थे. दूसरा प्लेन भी अमृतसर ही पहुंचा था.
ASMR: Illegal Alien Deportation Flight 🔊 pic.twitter.com/O6L1iYt9b4
— The White House (@WhiteHouse) February 18, 2025
अमेरिका का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन
अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन शुरूहो गया है. इस प्रोग्राम में प्रवासियों को अपने देश भेजने की कवायद तेज हो गई है. ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार 18000 हिंदुस्तानीयों को घर भेजने की तैयारी है जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं.
ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया
निर्वासित लोगों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कृषि भूमि और मवेशियों को गिरवी रखकर पैसे जमा किए थे. उज्ज्वल भविष्य के लिए इन्हें विदेश भेजा था. होशियारपुर जिले के टांडा क्षेत्र के कुराला कलां गांव निवासी दलजीत सिंह के परिवार ने कहा कि एक ट्रैवल एजेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की. दलजीत की पत्नी कमलप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि उनके पति को ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया, जिसने उन्हें अमेरिका के लिए सीधी उड़ान का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय उन्हें अवैध तरीके वहां पहुंचा दिया.
यह भी पढ़ें.. ‘हिंदुस्तान के पास बहुत पैसा है फंड की जरूरत नहीं’ आखिर ट्रंप ने क्यों बोला ऐसा
The post हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीरें.. ऐसे आ रहे अवैध हिंदुस्तानीय प्रवासी, देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.