David Miller Record: साउथ अफ्रीका को एक बार फिर ICC इवेंट के नॉकआउट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका का सफर खत्म हो गया है, क्योंकि न्यूजीलैंड ने टेम्बा बवुमा की अगुवाई वाली टीम को 50 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में हिंदुस्तान और न्यूजीलैंड के बीच स्पोर्ट्सा जाएगा. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने तूफानी बल्लेबाजी की. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. हालांकि, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी खा गया कई क्रिकेटरों का करियर, स्टीव स्मिथ के बाद बांग्लादेश के इस स्टार ने भी लिया संन्यास
यह भी पढ़ें- कभी चीते की तरह दहाड़े, कभी रोते रहे पर टीम से हुए बाहर; हिंदुस्तान से हार नहीं पची और स्मिथ ने ODI को कहा- अलविदा
डेविड मिलर ने रचा इतिहास
डेविड मिलर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी स्पोर्ट्सी. मैच के आखिरी गेंद पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया, लेकिन यह शतकीय पारी जीत नहीं दिला सकी. मिलर ने यह शतक महज 67 गेंदों में पूरा किया. उन्होंने 149.25 के स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. शतक लगाकर उन्होंने एक कारनामा कर दिखाया है. डेविड ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने हिंदुस्तान के स्टार ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.
It’s David Miller again, in a semi-final yet again. A phenomenal effort, an incredible century 🔥🇿🇦🏏💪. #WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #NZvSA pic.twitter.com/tqwydSkzCs
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 5, 2025
वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा
डेविड मिलर ने 67 गेंदों में शतकीय पारी स्पोर्ट्सकर हिंदुस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस को पीछे छोड़ दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने 2002 चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ जोश इंग्लिस ने 77 गेंदों में शतक लगाया था.
Champions Trophy में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- डेविड मिलर vs न्यूजीलैंड- 67 गेंद- 2025
- जोश इंग्लिस vs इंग्लैंड- 77 गेंद- 2025
- वीरेंद्र सहवाग vs इंग्लैंड- 77 गेंद- 2002
- शिखर धवन vs साउथ अफ्रीका- 80 गेंद- 2013
दुबई में होगा Champions Trophy 2025 का फाइनल
पाकिस्तानी की मेजबानी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला लाहौर की बजाय अब दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्पोर्ट्सा जाएगा, क्योंकि सुरक्षा कारणों से हिंदुस्तानीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित की अगुवाई वाली इंडियन टीम को पाकिस्तान में स्पोर्ट्सने से मना कर दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को हिंदुस्तान और न्यूजीलैंड के बीच स्पोर्ट्सा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Video: ड्रेसिंग रूम में जहां बैठे थे गंभीर, हार्दिक ने वहीं जड़ दिया छक्का; कुर्सी छोड़…
The post हारकर भी डेविड मिलर बने बाजीगर, सहवाग को पीछे छोड़ चैंपियंस ट्रॉफी में लहराया परचम appeared first on Naya Vichar.