IPL 2025 में GT vs MI के 9वें मैच में इस सीजन का पहला बवाल देखने को मिला. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस के स्पिनर आर साई किशोर आमने-सामने आ गए. यह टकराव इतना बढ़ गया कि हार्दिक ने गुस्से में किशोर को गाली गलौज तक कर दिया. हालांकि, यह शब्द कैमरे पर सुनाई नहीं दिए, लेकिन उनके होंठों की हरकत से यह साफ झलक रहा था. यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर में घटी, जब साई किशोर ने पहले दो डॉट गेंदें फेंकी. इसके बाद हार्दिक ने एक चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद फिर से खाली गई, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नजरें टकराईं. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए और मामला सुलझ गया. Hardik Pandya and Sai Kishore Fight.
मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या ने वापसी की. टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यह घटना तब हुई जब मैच के दौरान जीटी गेंदबाजों ने मुंबई को दबाव में ला दिया. उस समय कुछ शॉट या कुछ विकेट लेने से मैच का रुख बदला जा सकता था. आर साई किशोर ने एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक अच्छी गेंद फेंकी, जिसका बाद में बचाव किया गया. किशोर पांड्या पर दबाव डालना चाहते थे, इसलिए उन्होंने गेंद उठाने के बाद उन्हें घूरकर देखा. Mumbai Indians vs Gujarat Titans.
गुजरात टाइटन्स के पूर्व कप्तान हार्दिक ने भी पीछे नहीं हटते हुए गेंदबाज को कुछ अपशब्द कहे. साई किशोर ने भी ऑलराउंडर को कुछ अपशब्द कहे और तब तक मैदानी अंपायरों को हस्तक्षेप कर खिलाड़ियों को अलग करना पड़ा. हालांकि मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने इसे ज्यादा तूल नहीं दिया. मैच के तुरंत बाद जीटी स्पिनर से इस घटना के बारे में पूछा गया. उन्होंने इस पूरे मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि हार्दिक उनका अच्छा दोस्त है और वे बस क्रिकेट का स्पोर्ट्स ईमानदारी और ईमानदारी से स्पोर्ट्स रहे थे.
GAME 🔛
Hardik Pandya ⚔ Sai Kishore – teammates then, rivals now! 👀🔥
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/VU1zRx9cWp #IPLonJioStar 👉 #GTvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, & JioHotstar pic.twitter.com/2p1SMHQdqc
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 29, 2025
साई किशोर ने मैच के बाद हार्दिक पांड्या की घटना पर कहा, “नहीं, वह मेरा अच्छा दोस्त है, मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए. मैदान के अंदर, कोई भी प्रतिद्वंद्वी हो सकता है, लेकिन हम चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते हैं. हम अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं, मुझे लगता है कि स्पोर्ट्स ऐसा ही होना चाहिए. (उनकी गेंदबाजी पर) मुझे आज उतनी खरीदारी नहीं मिल रही थी, इसलिए मुझे रक्षात्मक गेंदबाजी करनी पड़ी और टीम के लिए काम करना पड़ा. पिच जितनी दिख रही थी, उससे बेहतर स्पोर्ट्सी.”
Hardik Pandya hugs Sai Kishore and congratulated him. 🫂❤️ pic.twitter.com/h2yHYEW7r5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 29, 2025
IPL 2025 MI vs GT: वहीं इस मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए. हार्दिक के साथ अफगान स्पिनर मुजीब उर रहमान को भी टीम में शामिल किया गया. वहीं, रॉबिन मिन्ज, विल जैक्स और पिछले मैच में डेब्यू करते हुए 3/32 का प्रदर्शन करने वाले विग्नेश पुथुर को बाहर रखा गया. हालांकि, मिन्ज को दूसरी पारी में इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के रूप में लाया गया.
गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन (63) के अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज की. शुभमन गिल (38) और जोस बटलर (39) के साथ अहम साझेदारियों के दम पर टाइटंस ने 196/8 का मजबूत स्कोर बनाया. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या (2/29) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने एक-एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही, जहां रोहित शर्मा (8) और रेयान रिकेल्टन (6) जल्दी आउट हो गए. तिलक वर्मा (39) और सूर्यकुमार यादव (48) के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा (2/18) और मोहम्मद सिराज (2/34) की कसी हुई गेंदबाजी के चलते मुंबई 160/6 तक ही पहुंच सकी.
मुंबई की करारी हार का जिम्मेदार कौन? हार्दिक पांड्या ने बताया, कहां हुई गलती, कैसे फिसला मैच
रोहित शर्मा फिर हुए फेल तो फैंस करने लगे संन्यास की मांग, अब क्या करेंगे पूर्व कप्तान
इंपैक्ट प्लेयर मचा रहे हैं तबाही, अब तक इन खिलाड़ियों को किया गया इस्तेमाल
The post हार्दिक पांड्या-साई किशोर के बीच बवाल, अंपायर को करना पड़ा बीच बचाव, स्पिनर ने खोला राज क्यों हुआ मामला appeared first on Naya Vichar.