women’s day : हिंदू महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस के अवसर पर स्त्री विकास प्रकोष्ठ द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया. आयोजन में कॉलेज की प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव एवं उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विदुषी स्त्रीओं का स्वागत किया. परिचर्चा में हिंदुस्तानीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी नूपुर प्रसाद ने अलग-अलग स्तरों पर स्त्रियों के साथ होने वाले शोषण और विभिन्न क्षेत्रों में असमान प्रतिनिधित्व पर तथ्यों को प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्त्री सशक्तीकरण नेतृत्वक, आर्थिक और सामाजिक संसाधनों तक स्त्रीओं की पहुंच संभव करता है. प्रसाद ने आर्थिक क्षेत्र में असमान वेतन दर और इस असमानता को कम करने के तरीकों पर भी विस्तार से चर्चा की. कार्य क्षेत्र में असमानता और शारीरिक शोषण जैसे संजीदा मुद्दों पर बोलते हुए उन्होंने जोर दिया कि लैंगिक भेद को कम करने में केवल स्त्रियों की नहीं अपितु पूरे समाज की समान भूमिका होती है.
हिंदुस्तानीय राजस्व सेवा की वरिष्ठ अधिकारी शुभ्रता प्रकाश ने पुराने समय की स्त्री समस्याओं और समय के साथ उसके बदलते स्वरूप की चर्चा की. प्रकाश ने अवसाद की दोहरी लड़ाई का उल्लेख करते हुए बताया कि स्त्रियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य किस तरह सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. उन्होंने अपने सेवा काल के अनुभवों का उल्लेख करते हुए कहा कि सामाजिक समानता के लिए प्रत्येक मोर्चे पर बहुत अधिक चुनौतियां हैं जिनसे लड़कर ही बदलाव संभव होगा.
मनोविज्ञान की विशेषज्ञ और सलाहकार वसुधा चतुर्वेदी ने परिचर्चा में कहा कि स्त्रियों के लिए अपनी देखभाल या सेल्फ केयर अभी भी एक अज्ञात विचार है, जबकि वे खुद सभी की जरूरतों का पूरा खयाल रखतीं हैं. खुद की मानसिक जरूरत और देखभाल उनकी वैचारिक और व्यवहारिक परिधि से बाहर की बात है. चतुर्वेदी ने मनोवैज्ञानिक उदाहरण देकर अपनी बात को स्पष्ट किया और युवा स्त्रीओं का आह्वान किया कि वे सेल्फ केयर को आवश्यक समझें ताकि समाज की वास्तविक बेहतरी हो सके.
होम्योपैथी की चिकित्सक डॉ गीता सिद्धार्थ ने कहा स्त्रियों को एक जीवन काल में चार बार जन्म लेना पड़ता है. पहली बार जब उसका जन्म होता है, दूसरी बार जब वह युवती होती है, तीसरी बार जब वह मां बनती है और चौथी बार जब उसका मेनोपोज होता है. इन चारों पड़ावों से जुड़े स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक पक्षों को विस्तार से बताते हुए डॉ सिद्धार्थ ने शारीरिक जागरूकता के संबंध में होम्योपैथी की उपयोगिता बताई. योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ दीपाली ने विविध क्रियाकलापों के माध्यम से शारीरिक तनाव कम करने के तरीके बताए और इनके महत्व को स्पष्ट किया. उन्होंने रोजमर्रा के जीवन में सेल्फ केयर की महत्ता और सेल्फ टॉक (स्वयं से बात करना) के मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले सकारात्मक और जादुई प्रभावों की ओर भी ध्यान इंगित किया.
आयोजन में डॉ मनीषा पांडे, डॉ अनिरुद्ध प्रसाद, डॉ पल्लव एवं अभय रंजन ने वक्ताओं का फूलों से अभिनन्दन किया. प्रकोष्ठ की छात्राओं अनुजा दीक्षित, भव्या शुक्ला, स्मृति और तनिष्का ने मंच संचालन किया. प्रकोष्ठ अध्यक्ष अवंतिका और उपाध्यक्ष रुचिका ने अतिथि परिचय दिया. अंत में स्त्री विकास प्रकोष्ठ की परामर्शदाता डॉ नीलम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि स्त्री दिवस का आयोजन सशक्तीकरण को प्रतिबिंबित करता है. परिचर्चा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थिति रहे.
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : राजा अजातशत्रु ने क्यों की थी पिता की हत्या? नगरवधू आम्रपाली का इससे क्या था कनेक्शन
The post हिंदू कालेज में स्त्री दिवस पर परिचर्चा, लैंगिक भेद मिटाने का लिया गया संकल्प appeared first on Naya Vichar.