IPL 2025 Umpires Inspects Bat’s Width: आईपीएल 2025 के दौरान रविवार को मैदान पर कुछ अनोखा नजर आया. पहले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच और उसके बाद दिल्ली में स्पोर्ट्से गए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में अंपायर बल्लेबाजों के बैट जांचते नजर आए. यह जांच इसलिए की जा रही थी, ताकि बल्लेबाजों की बैट की माप तय मानकों से ज्यादा न हो. कुल मिलाकर दिन में तीन बल्लेबाजों के बैट्स की जांच की, जिसमें फिल साल्ट, शिमरॉन हेटमायर और हार्दिक पांड्या शामिल थे. हालांकि तीनों ही बल्लेबाजों के बैट मानक के अनुरूप मिले.
दिन के पहले मुकाबले, राजस्थान और बंगलुरु के बीच मैच में एक जब शिमरॉन हेटमायर के क्रीज पर पहुंचते ही अंपायर ने उनके बैट का माप जांचा. यह वाकया तब हुआ जब यशस्वी जायसवाल 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए और उनकी जगह हेटमायर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. अंपायर ने स्पोर्ट्स को कुछ देर के लिए रोका और एक बैट गेज की मदद से यह जांचा कि हेटमायर का बल्ला नियमों के अनुरूप है या नहीं. बाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी शुरू होने से पहले आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट के बैट की भी उसी तरह जांच की गई. इसके बाद रविवार के दूसरे मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के बैट की भी जांच की गई. हार्दिक जैसे ही बैटिंग क्रीज पर पहुंचे अंपायर ने उनका बल्ला भी चौड़ाई मापने वाले टूल से जांचा.
Umpire checked Hardik Pandya bat before he came to bat today😭😭
Unreal Aura🔥🔥 pic.twitter.com/tV1Pm0yNGm— ` (@Sneha4kohli) April 13, 2025
बैट की जांच क्यों की गई?
आईपीएल मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर ने यह सुनिश्चित करने के लिए हेटमायर के बैट का निरीक्षण किया कि वह लीग के नियमों का पालन कर रहा है. यह जांच रूटीन प्रक्रिया के तहत की गई, जो आईपीएल के लॉ 5.7 के अंतर्गत बैट की माप को लेकर लागू होती है. हेटमायर, साल्ट और हार्दिक का बैट नियमों पर खरा उतरा और उन्होंने उसी बैट से स्पोर्ट्स जारी रखा.
Wait, what just happened?
A mid-game bat check caught everyone off guard including Comm Box!#IPLonJioStar 👉 #DCvMI | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/nP7SGvFHI2
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 13, 2025
नियमों के अनुसार बैट की माप
आईपीएल के नियमों के मुताबिक, अगर किसी खिलाड़ी का बैट निर्धारित मानकों पर खरा नहीं उतरता, तो उस पर कोई अंक कटौती या पेनल्टी नहीं होती, बल्कि उसे बस बैट बदलने का निर्देश दिया जाता है. आईपीएल के नियमों के मुताबिक बैट की माप इस तरह होनी चाहिए-
- कुल लंबाई (हैंडल समेत): अधिकतम 38 इंच (96.52 सेमी)
- चौड़ाई: अधिकतम 4.25 इंच (10.8 सेमी)
- गहराई: अधिकतम 2.64 इंच (6.7 सेमी)
- किनारे की मोटाई: अधिकतम 1.56 इंच (4.0 सेमी)
- बैट को बैट गेज में से गुजरना चाहिए
- हैंडल की लंबाई बैट की कुल लंबाई के 52% से अधिक नहीं होनी चाहिए
- ब्लेड पर किसी भी कवरिंग सामग्री की मोटाई 0.04 इंच (0.1 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए
- बैट के टो (निचले हिस्से) पर प्रोटेक्टिव सामग्री की मोटाई 0.12 इंच (0.3 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए
अक्षर पटेल को दोहरा झटका, पहली हार के साथ लगा लाखों का जुर्माना, क्यों हुआ ऐसा?
CSK vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारी है पंत का पलड़ा, हार के इस आंकड़े से कैसे पार लगाएंगे धोनी?
बातचीत में मशगूल थे विराट, तभी कूद पड़ा फैन, फिर कोहली ने जो किया ताकता रह गया शख्स
The post हेटमायर, साल्ट और हार्दिक के बल्ले की हुई जांच, अंपायर ने ऐसा क्यों किया? सामने आई वजह appeared first on Naya Vichar.