कहा : मेयर की विफलता के कारण कोलकाता में हॉकरों पर नहीं हो पा रहा नियंत्रण
संवाददाता, कोलकाता
टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य और हॉकर संग्राम कमेटी के अखिल हिंदुस्तानीय महासचिव शक्तिमान घोष ने मेयर फिरहाद हकीम पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने हॉकरों पर नियंत्रण नहीं हो पाने के लिये सीधे मेयर और कोलकाता पुलिस को जिम्मेदार ठहराया.
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम में आयोजित ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम के दौरान हॉकरों को लेकर शिकायतें आयी थीं, जिसके बाद मेयर फिरहाद हकीम ने टाउन वेंडिंग कमेटी की कार्यप्रणाली और नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाये थे. मेयर ने कहा था कि टाउन कमेटी के अधिकांश सदस्य हॉकरों को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं और उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया था कि ये सदस्य सिर्फ प्रशासन से बातचीत करते हैं, लेकिन हॉकरों के बीच इनकी कोई पकड़ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि पुलिस जब अवैध हॉकरों को हटाती है, तो वे कुछ देर बाद फिर से लौट आते हैं.
‘विफलता मेयर की है, पुलिस ले रही पैसे’
मेयर के इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को शक्तिमान घोष ने कहा कि न्यू मार्केट थाने की पुलिस को धमकाने के बावजूद, न्यू मार्केट इलाके से अवैध हॉकरों को हटाया नहीं जा सका. उन्होंने इसे मेयर की विफलता बताया. शक्तिमान घोष ने आरोप लगाया कि नेतृत्वक संरक्षण और पुलिस की मदद से ही कुछ लोग फिर से अवैध रूप से हॉकिंग कर रहे हैं. उनके अनुसार, पुलिस पैसे लेकर नये हॉकरों को बैठा रही है, इसलिये वह कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही. शक्तिमान घोष ने दावा किया कि टाउन वेंडिंग कमेटी हर दिन 400 से अधिक हॉकरों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करती है. उन्होंने बताया कि कोलकाता की टाउन वेंडिंग कमेटी पर एक अध्ययन शुरू किया गया है और इसे देश की सर्वश्रेष्ठ वेंडिंग कमेटी बताया. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि मेयर फिरहाद हकीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते, जिससे हॉकरों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हॉकरों पर नियंत्रण को लेकर मेयर फिरहाद हकीम पर भड़के शक्तिमान appeared first on Naya Vichar.