जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बहाली ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी व कर्मियों के साथ की ब्रीफिंग बैठक
मुंगेर. बिहार गृह रक्षा वाहिनी में गृहरक्षक बनने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा की शुरुआत 30 अप्रैल से पोलो मैदान में शुरू होगी. जो 19 मई तक चलेगा. सक्षमता जांच परीक्षा को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने संग्रहालय सभाकक्ष में सभी पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ ब्रीफिंग बैठक की. जिसमें उनको उनके कर्तव्यों को बताया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, समादेष्टा गृह रक्षावाहिनी अनुज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
डीएम ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी अभ्यर्थियों के लिए आहूत शारीरिक सक्षमता जांच अत्यंत ही संवेदनशीलता के साथ स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना जिला एवं पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी है. इसलिए जांच परीक्षा को अंत्यंत ही गंभीरता से लेने की जरूरत है. सभी पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं कर्मी अपनी ड्यूटी को पूरी गंभीरता के साथ निभाएंगे तथा ससमय अपने निर्धारित कार्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 30 अप्रैल से 15 मई (अवकाश के दिन को छोड़ कर) तक निर्धारित की गयी है. जिसमें कुल 14219 अभ्यर्थी भाग लेंगे. जबकि 16 से 19 मई तक स्त्री अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा होगी, जिसमें कुल 3307 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगी. दोनों मिलाकर कुल 17526 अभ्यर्थी इस जांच में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग प्रवेश द्वार पर होगी और दो पालियों में उनकी सक्षमता जांच होगी. पहली पाली प्रातः 5 बजे से अपराह्न 12 बजे तक निर्धारित की गयी है, जबकि दूसरी पाली अपराह्न 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी. अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रातः 5 बजे से शुरू होगा तथा सामान्यतः प्रातः 9 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा. अभ्यर्थियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच के पश्चात ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा में अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम प्रवेश पत्र (दो प्रति के साथ) तथा आवश्यक पहचान पत्र दिखा कर अपना निबंधन कराना होगा. उसके बाद उन्हें दौड़, शारीरिक जांच, उंची कूद, गोला फेंक, लंबी कूद की प्रक्रिया से गुजरना होगा. उन्होंने कहा अभ्यर्थियों के प्रति कोई भी पदाधिकारी अथवा अन्य कर्मियों द्वारा कोई भी संलिप्तता अथवा अन्य सहयोग को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सीधे उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post होमगार्ड बहाली: 30 अप्रैल से शुरू होगी अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच appeared first on Naya Vichar.