होली के दौरान जुमे की नमाज को लेकर जिलेभर में पुलिस अलर्ट मोड में रही. शुक्रवार को कई स्थानों पर होली मनायी गयी थी. इसी दिन जुमे की नमाज भी थी. ऐसे में पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर पहले से ही लोगों को सचेत रहकर त्योहार मनाने को कहा गया था. आपस में विवाद नहीं करने को कहा गया था. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर सतर्कता बरती गयी थी. गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में भी पुलिस की तैनाती दिखी. शहर में एसडीओ, एसडीपीओ सहित कई पुलिस पदाधिकारी असनबनी चौक पर तैनात रहे. साथ ही पुलिस पूरे जगहों पर गश्त करती रही. इसके अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी पुलिस पूरे दिन गश्त करती रही. थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गश्त करते रहे और विधि व्यवस्था की जानकारी लेते दिखे. एक ओर जिले में होली में हर्षोल्लास का माहौल देखा गया, वहीं दूसरी ओर पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद रही.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post होली में जुमे की नमाज को लेकर पूरे दिन सशंकित रही पुलिस, गश्त करती रही पुलिस appeared first on Naya Vichar.